Tuesday, July 12, 2016

Blogger by S.Z.Mallick(Journalist)

(ॐ जीएसबीएसडीटी ) की स्थापना दिवस के अवसर पर कलश यात्रा।  


बहरी दिल्ली - दिल्ली जिला उत्तरी पश्मि के पूठ कलां गांव में आज ॐ गणपति शिव बाला जी सामाजिक उत्थान ट्रस्ट द्वारा स्थापित मंदिर का आज 5वां स्थापना दिवस कलश यात्रा निकाल कर मनाया गया।  इस कलश यात्रा में लगभग दो सौ स्थानियें महिलाओं ने भाग ले कर गाओं का भर्मण कर यात्रा की शोभा बढ़ाई। तथा गाओं के गणमान्य लोगों भागीदारी निभाई।  
मुख्य ट्रस्टी एवं चेयरमैन ए. के. सोलंकी ने एक प्रेस  कर बताया की हर साल की तरह इस साल भी भण्डारा तथा रात्रि जागरण का आयोजन किया गया है जिस में हरयाणा के विख्यात रंगनी गाईक एवम भजन गायक जागरण का शोभा बढ़ाएंगे।      

No comments:

Post a Comment

please don't forget to yo your comment on my write-up