अरविन्द जी ,
आप अन्ना हजारे का साथ छोड़ कर अपनी राजनीती पार्टी बना कर अभी तक के राजनीती में आप ने क्या खोया और क्या पाया। इस पर एक बार मंथन ज़रूर करें। जनता से जितने भी वादे कर के आप ने दिल्ली की गद्दी हासिल कि उन में से कितने वादे आप की सरकार ने पूरा किया जनता के विशवास पर कितने खरे उतरे। क्या आप बड़े बड़े बैनर पर अपने झूठे कार्यों का प्रचार कर क्या दिल्ली की मानसिकता को बदल देंगे। जनता ने आप को बड़े विश्वास के साथ अपना मत दे कर दिल्ली की गद्दी पर बिठाया था , बिजली का बिल काम होगा , लेकिन काम होने के बजाये लोगों को दुगुना बिल भरना पड़ रहा है। गलत तरीके से बिजली विभाग उपभोगताओं से बिल वसूल कर रही है। दूसरे पानी 20000 हज़ार लीटर तो छोडिए , आज भी बाहरी दिल्ली के बहुत से गाओं में सपलई का पानी देखने के लिए लोग किसी कसी गाओं में कम से कम तीन दिन से लेकर सात दिनों तक इंतज़ार करना पड़ता है। बहुत से कालोनियों में अभी तक सप्लाई का पानी पहुंचा ही नहीं है , आबादी घनी होने के बावजूद जल बोर्ड को पैसजमा करने के बावजूद वहां अबतक पाईप लाईन बिछाया ही नहीं गया। पुठ कलां में आधे गाओं में पानी आता है आधे गाओं में आता हि नहीं, पूठ कलां के मांगे राम पार्क में , सुल्तानपुरी के पशिम अमन विहार तथा किरारी , और मीर विहार, प्रेम नगर, उतसव बिहार, रमा बिहार, का इलाक़ा छोटी पूठ के आस पास के कालोनियों, बेगम पर के आस पास कालोनियों में अबतक पाईप लाइन नहीं बिछी है , आखिर क्यों ? यह काम तो आप के सरकार के हाथ का है। ज़मीनों का मसला तो आप के बस की है नहीं इसलिए की रेवन्यू आप के पास है नहीं , आप इसमें अपना समय नष्ट न करें बीजेपी और कांग्रेस इस काम को होने नहीं देगी, पुलिस आप को मिल सकती , यह केंद्र शासित प्रदेश है , यहां लोक सभा , राज्य सभा , तथा सभी केंद्रीय मंत्रालय एवं केंद्रीय सचिवालय उसके अलावा एडवोकेसी , ब्यूरोक्रेसी , और सारी पॉलिसी यही बनती है - सारे मंतरी सनतरी , उनके बंगले तथा उनके किराए इस समय केंद्र के झोली में जा रहा है और सांसद , ब्यूरोक्रेट संत्रियों के बड़े बड़े पदाधिकारीगण , राष्ट्रपति , और उसके भवन यह तमाम लोग राज्य सरकार को मनमानी क्यों करने देंगे? अपनी मल्कान अधिकार क्यों लोग छीनने देंगे। इस लिए आप को एक बार फिर से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा के लिए आंदोलन खड़ा करना पड़ेगा।
यदि आप को इन सब पर हावी होना है तो आपको आर्थिक न्याय की पालिसी अपनानी पड़ेगी-इस पालिसी को लागु करने से आप केवल दिल्ली में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व की जनता के हीरो हो जायेंगे। आप चाहें तो हम आपको वह कांसेप्ट दे सकते हैं।
किरपा कर आप जनता को धोका न दे। सच का सामना करें , और सच यह है की इस समय आप यानि दिल्ली का मुख्य मंत्री मात्र केंद्र का दरबान जैसा है। और कुछ नहीं। आप से निवेदन है की आप एक बार पुनः विचार करें।
भवदीय
रोशन लाल अग्रवाल
लेखक एवं समीक्षक आर्थिक न्याय
09302224440 ,
No comments:
Post a Comment
please don't forget to yo your comment on my write-up