Friday, February 17, 2017

अल्पसंख्यक युवाओं के लिए सृजन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन। एस.ज़ेड. मलिक (पत्रकार)

   



 





 दिल्ली के नई जाफराबाद इलाक़े में जस्सिक ने अल्पसंख्यक युवाओं के लिए सरकारी कल्याण योजनाओं पर एक सृजन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।     

पूर्वी दिल्ली - पूर्वी दिल्ली के नई जाफराबाद के मुहल्ला पॉलीमिट्टी के समुदाय भवन में पिछले दिनों 13 फ़रवरी 2017 - को जनमानस सोसाइटी फॉर सोशल एंड इनवॉरमेंटल कॉज़ ने क्षेत्र के अल्पसंख्यक युवाओं को जागरूक करने के लिए सरकार द्वरा जारी जन कल्याण योजनाओं पर एक सृजन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर नई नस्लों के विकासशील बनने तथा ऋषण (लोन) के लिए विशेष जानकारियां दी गयी। 
इस अवसर पर जनाब अनवर अली क़ासमी ने कार्यक्रम के सभा की अध्यक्षयता की ज़िम्मजवारी संभालते हुए क़ुरआन पाक  तलावत से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तथा सोसाइटी के अध्यक्ष जनाब हसन अकबर ने सोसाइटी द्वारा किये गए 11 वर्षों के क्रियकपों का विस्तार से वर्णन किया। उत्तर पूर्वी ज़िला के डिप्टी सेक्रेट्री जनाब जे. एस. राणा भी आमंत्रित थे परंतु वे अपनी व्यस्तता के कारण नहीं आ सके।        
इसके बाद नई जाफराबाद पीलीमिट्टी के अस्थानीय सामाजिक सक्रिय युवाओं को मंच पर आमंत्रित कर वहां की अस्थानीय समस्याओं की जानकारी ली गयी।  तथा वार्ड न० 259 के अस्थानीय निगम पार्षद मो० ज़ाकिर खान ने अपने वक्तव्य में सरकारी महकमे तृतियां से भरी गतिविधियों का विस्तार पूर्वक विश्लेषण करते हुए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग से अल्पसंख्यकों के साथा हो रहे दुर्भावनापूर्ण व्यव्हार को हस्तक्षेप कर रोकवाने का प्रयास करने का आग्रह किया। तथा इसी क्षेत्र के सरसैयद एजुकेशनल सोसाइटी अध्यक्ष जनाब डॉ युसूफ अंसारी ने उस क्षेत्र के अस्थानीय सरकारी स्कूलों में मुस्लिम छात्रों के साथ हो रहे भेदभाव की जानकारी देते हुए निजी स्कूलों में भी छात्रव्रिति प्रदान करने का आग्रह किया। वहीँ उपस्थित एकता सुधार समिति की अध्यक्षा जनाबह नरगिस खान ने अस्थानीय अनपढ़ एवमं कम पढिलिख़ी  महिलाओं के साथ सरकारी महकमे में दुर्व्यवहार तथा उन्हें गुमराह करने की दिल्ली अलसंख्यक आयोग को जानकारियां दी। तथा इस सभा को अस्थानीय समाज सेवी डॉ नइयर, एस. ए. बेताब (एडिटर बेताब समाचार) ने भी संबोधित कर अपने विचार रखे।सभी की शिकायत तथा विचार सुनने के बाद  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जनाब क़मर अहमद ने अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए केंद्र एवम दिल्ली सरकार द्वारा जारी सभी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारियां देते हुए उन्हों ने कहा की समस्याओं के समाधान के लिए समाज के सभी शैक्षणिक एवम आर्थिक दृष्टिकोण से मज़बूत वर्गों को संगठित हो कर समाज के आशैक्षिणिक एवम आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़े और कमज़ोर वर्गों को जागरूक करने आवश्यकता है। सभा का समापन  चंडीगढ़ से विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित साइंटिस्ट जनाब मुज़फ्फर अहमद ने किया।         
इस अवसर पर समाज सेविका फरीदा सिद्दीकी, शबाना , शबनम सिद्दीकी , अधिवक्ता खलील कुरैशी, अमीर बानो , शन्नो एवम संस्था के सभी गणमान्य पदाधिकारी तथा सक्रिय सदस्यगण एवम अस्थानीय गण्यमान व्यक्ति उस्थित थे। 
        

No comments:

Post a Comment

please don't forget to yo your comment on my write-up