Friday, March 24, 2017

            
   दिल्ली में भी बने एंटी रोमियो  दल  - वंदना वत्स

नई दिल्ली- दिल्लीमें मनचलों की बढ़ती उत्पात के मद्देनज़र आद्य फॉउंटेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वंदना नेदिल्ली पुलिस आयुक्त से मांग की है की दिल्ली के तमाम स्कूल कॉलेज के बाहर मजनुओ की धार पकड़ के लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर एंटी रोमियो दल शुरू  होना चाहिए स्कूलों के बाहर सुबह के समय आवारालड़के स्कूली छात्राओ के साथ छेड़खानी नजर करते आते है जैसे की गौतमपुरी ब्रमपुरी  नाले के ऊपर स्कूल में पढ़ने वाली छात्रएं ओ उनके अभिभावक ने इन मनचलो मजनुओ की शिकायत कई बार उस्मानपुर के थाना अध्यक्ष को लिखित में शिकायत की परन्तु कोई कार्यवाही पिछले छा महीने से नहीं हुई है।  
श्रीमती वंदना ने दिल्ली  पुलिस आयुक्त से जोर देकर कहा की दिल्ली  में स्कूली छात्राये सुरछित नहीं है इसलिए  उत्तर प्रदेश जैसा एंटी रोमियो दल अभियान दिल्ली  में चलाये जाने की आवश्यकता है।  

No comments:

Post a Comment

please don't forget to yo your comment on my write-up