जार्ज विचार मंच ने चाइना के प्रोडक्ट का बहिष्कार किया।
एस.ज़ेड. मलिक(पत्रकार)

पिछले दिनों 23 अक्तुबर 2916 नई दिल्ली के जंतरमंतर पर दिल्ली के जॉर्ज विचार मंच ने उदय भान दिल्ली प्रभारी एवम युवा प्रभारी दिल्ली के नेतृत्व में सैंकड़ों कायकर्ताओं ने भारत में बिक रहे चाइना के वस्तुओं का भहिष्कार कर उन वस्तुयों में आग लगा कर विरोध जताया। इस अवसर पर बलूच मुक्ति मंच के अध्यक्ष प्रो - बी. एन. चौधरी तथा दिल्ली मंच के प्रभारी उदयभान ने मंच के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

इस अवसर पर आर्थिक न्याय संस्थान के कोऑर्डिनेटर जी. एस. परिहार ने रोशन लाल अग्रवाल द्वारा लिखित पुस्तक "गरीबी नहीं "अमीरी रेखा " बलूच मुक्ति मंच के अध्यक्ष प्रो - बी. एन. चौधरी को भेंट की। www.facebook/ainaindia.mallick
No comments:
Post a Comment
please don't forget to yo your comment on my write-up