दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय भाषा आंदोलन का 46 वां महीना पूरा - फिरभी हिंदी भाषी सरकार आचेत।
भारत से अंग्रेजी गुलामी हटाने के लिए 46 माह से संसद की चौखट पर भारतीय भाषा के आंदोलनकारी धरने पर बैठे 21 फ़रवरी को मातृभाषा दिवस मनाया - तथा इस अवसर पर भारत में मातृभाषा लागु करने के लिए प्रधान मंत्री को ज्ञापन दिया।
नई दिल्ली - नई दिल्ली के इत्तिहासिक जंतरमंतर धरना अस्थल पर भारत की मातृभाषा हिंदी को सुचारू रूप से सरकार की न्यायपालिका एवम संघ लोक सेवा आयोग तथा संसदीय प्रणाली को मातृभाषा हिंदी में कार्य प्रणाली को बढ़ावा देने की मांग को ले कर 21 अप्रैल 2013 यानी 46 माह से अब तक भारतीय हिंदी प्रेमी धरने पर बैठे आंदोलनकारी भारतीय भाषा आंदोलन के नाम से नियमित रूप से आंदोलन करते आरहे हैं। इसी सनदर्भ में 21 फ़रवरी को मातृभाषा दिवस मनाया
No comments:
Post a Comment
please don't forget to yo your comment on my write-up