www.economijusticesrl.net
क्या भारत सरकार सचमुच जनता के प्रति ईमानदार व उदार है?
भारतीय संविधान की धारा 21 जिसका संबंध निजी संपत्ति की गोपनीयता से है भ्रष्टाचार और काले धन की जननी है इसके साथ साथ यह धारा व्यक्ति को समाज से अलग करके शासन का गुलाम बना देती है इसलिए जो लोग समाज को काले धन भ्रष्टाचार सत्ता की मनमानी से छुटकारा दिलाना चाहते हैं और एक न्यायपूर्ण स्वतंत्र सामाजिक व्यवस्था का निर्माण करना चाहते हैं तो उनको भारतीय संविधान की इस विनाशकारी धारा को समझने और उसे खत्म कराने हेतु जनमत जागृत करना चाहिए।
जब तक इस धारा को समाप्त करके सही प्रावधान लागू नहीं किए जाएंगे कब तक इस देश की 80% जनता को गरीबी अभाव बेरोजगारी अन्याय अपमान उपेक्षा और गुलामी की जिंदगी से छुटकारा नहीं मिल सकता इसी धारा के कारण समाज में दलितों वंचितों और जानवरों जैसा कष्टदाई जीवन जीना पढ़ रहा है इसलिए इस धारा को खत्म कराने के लिए समाज में जागृति लानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment
please don't forget to yo your comment on my write-up