Tuesday, September 15, 2020

राजद के रीढ़ समाजवादी नेता को काको में भावभीनी श्रद्धानजली।

राजद के रीढ़ समाजवादी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व, श्री रघुवंश बाबू को काको में भावभीनी श्रद्धानजली। 


एस.ज़ेड. मलिक (स्वतंत्र पत्रकार)   

जहानाबाद - राजद के रीढ़ दिवंगत समाजवादी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जिनका पिछले एम्स में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई , आज उन्हें काको में जहानाबाद जिला के जद (यु ) के समाजवादी नेता श्री अरशद इमाम ने दो मिंट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धानजली अर्पित की। 

इस अवसर पर श्री इमाम दिवंगत समाजवादी नेता श्री रघुवंश प्रसाद को याद करते हुए कहा की वह उदारवादी सर्वधर्म सम्मत पर विश्वास कर वह सर्वो  समाज को जोड़ कर चलने वाले नेता थे। 
समाजवादीयों में उनका व्यक्तित्व निश्चल एवं स्वक्ष क्षवी का था। उन्होंने कभी अपने बारे में या अपने परिवार के उन्नति के बारे नहीं सोंचा अपने जीते जी वह अपने पुश्तैनी खपरैल मकान में ही अपना जीवन व्यतीत किया। उन्होंने कभी किसी गलत की कभी पैरवी नहीं की और ना उन्होंने कभी अपनो तरजीह दी।
वह हमेशा सर्वगंगिक विकास के पक्षधर रहे। उनके जाने से बिहार को एक समाजवादी उदारवादी नेता की हमेशा कमी महसूस होती रहेगी। वैसे सामाजिक समरसतापूर्ण नेता की कभी हम भरपाई नहीं कर सकते।  
इस अवसर पर समाजवादी जद (यु ) के सक्रिय कार्यकर्ता सतेंद्र यादव , विनय यादव , कौशलेन्द्र सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा , दानिश इमाम , फहद इमाम , शकील खान , सरफ़राज़ आलम ने भी शोक सम्पत वक्तव्य दिए।   

No comments:

Post a Comment

please don't forget to yo your comment on my write-up