नई दिल्ली - 21 वीं सदी में विश्व दौड़ रहा है, अमेरिका रूस चीन जापान फ़्रांस जैसे विकासशील देशों के मुक़ाबले में भारत जहाँ एक और खड़े होने की चेष्टा कर रहा है वहीँ भारत की एक तिहाई आबादी आज भी अन्धविश्वाश में लिप्त है। या यूँ कहें जानबूझ कर कुछ शातिर मनुवादी मानसिकता के लोग जो हमेशा सत्ता पर क़ाबिज़ रहना चाहते हैं वैसे ही लोग आम सीधे साढ़े लोगों को गुमराह कर अपना उल्लू सीधा कर अपना पेट भरते रहते हैं जिन्हें साक्षर बना कर जागरूक करने की अति आवश्यक है - इसी संदर्व में महाराष्ट्र के कॉमरेड दाबोलकर की हत्या कर दी गयी थी। आज उसी हत्या कांड के अभियुक्तों को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा बचाने की कोशिश की जा रही है इसी लिए दाबोलकर के समर्थक महाराष्ट्र प्रसाशन के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना देकर दिल्ली में श्री दाबोलकर के विचारों को फैलाने के लिए नई समन्यवेय समिति का गठन किया है।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के स्टेट चीफ सेक्रेटरी माधव भावगे व सविता शेटे, गजेंदर सरकार, शाहजी भोसले ने दिल्ली से अंधविश्वास के प्रति जागरूकता अभियान चलने के लिए समन्वय समिति का गठन किया। जिसमें महाराष्ट्र के अलावा हरयाणा के ईश्वर नास्तिक , उ. प्र. से आर.एम. मोहला, अमिताभ बासु , राधेश्याम माह सचिव भारतीय एकता परिषद दिल्ली, एस.ज़ेड. मलिक(पत्रकार)दिल्ली, दिल्ली विशविद्यालय के अंकित कुमार अवम अन्य लोग शामिल हुए।
I appreciate this move & hope that tomorrow all rational thinkers irrespective of their Mazhab, will join this organization & reinforce/ cooperate its future plan of action. I as Chairman of Bodh Research Council, will also strengthen it. RBK Bauddha.
ReplyDelete