Thursday, November 10, 2016

गाय के रक्षा के लिए सरकार पर धावा बोला- Report by S.Z. Mallick(Journalist)




सर्वदलीय गौ रक्षा मंच एवं गौरक्षा महासंघ गोपाष्टमी पर गाय की रक्षा के लिए केंद्र सरकार पर धावा बोला। 

सर्वदलिये गौ रक्षा मंच एवम अखिल भारतीय गुरुकुल एवम गौशाला अनुसंधान संस्थान ने - गऊ मंत्रालय एवम गाय रक्षा के लिए कड़े क़ानून लागू करने की सरकार से मांग की। 

नई दिल्ली - गोपाष्टमी के अवसर पर गौ के रक्षा के लिए जहाँ एक ओर गौरक्षा माहसंघ एवम अन्य गाय रक्षक संगठनों ने जंतर मंतर पर सरकार को चेतावनी देने के लिए एक दिन का प्रदर्शन किया वहीँ गऊ रक्षक संत गोपाल दास जी के साथ सर्वदलिये गौ रक्षा मंच के संस्थापक अध्यक्ष ठाकुर जयपाल सिंह नयाल सनातनी के नेतृत्व में तथा अखिल भारतीय गुरुकुल एवम गौशाला अनुसंधान परिषद ने नई दिल्ली के जंतरमंतर पर आठ दिनों तक धरना दे कर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय गुरुकुल एवम गौशाला अनुसंधान संस्थान के अध्यक्ष गौतम कुमार श्रीवास्तव ने अपने मंच से केंद्र सरकार को चेतवनी देते हुए गौमांत्रालय बनाने की मांग की , उन्हों ने कहा की यदि मोदी सरकार गौभक्तों के भावनाओं की क़दर नहीं करती है तो मोदी जी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। तथा सर्वदलीय गौरक्षा मंच के संस्थापक अध्यक्ष श्री ठाकुर जयपाल सिंह नयाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की गौमाता से हम भारतीयों की आस्था जुड़ी हुयी है इसलिए सरकार इसे राष्ट्र माता घोषित करे। यदि सरकार गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित नहीं करती है तबतक हम आंदोलन स्वरुप प्रदर्शन करते रहेंगें।  उन्होंने कहा की गौमाता हमारी राष्ट्र्धन है इसलिए गौबैंक भी खुलना अर्निवार्य है। ताकि गाय के पोषण के लिए संपत्ति अर्जित किया जा सके। 
सर्वदलिये गौरक्षा मंच एवम अखिल भारतीय गुरुकुल एवम गौशाला अनुसंधान संस्थान के प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के सामने संसद भवन लाइब्रेरी एवम एनेक्सी के पास गोलचक्कर पर 1966 में मारे गये गौभक्तों की याद में उस धरती पर मत्था टेका  तथा सरकार से 1966 में मारे गये गौभक्तों कों शहीद का दर्जा देने एवं उस धरती को गौभक्त शहीद अस्थल घोषित करने की मांग कि। इस अवसर पर बालाजी गौशाला व्रिद्धाश्रम समिति मध्य प्रदेश अध्यक्ष लालचंद श्रीवास, मध्यप्रदेश अम्बा, गौसेवा सदन के संचालक एवम अध्यक्ष सहदेव सिंह तोमर, मचं के सचिव नृत्य गोपालदास गौसदन, हरयाणा के गौभक्त आस मुहम्मद, आशा शुक्ला ने भी सभा को संबोधित किया। आठ दिवसीय धरना एवमं प्रदर्शन में पांच दिन गौकथा, दो दिन कवी सम्मेलन एवं एक दिन का धरना चलता रहा।  गौ कवी सम्मेलन में गौरक्षक गौभक्त गौकवी अब्दुल गफ्फार ने कवी सम्मलेन मंच का संचालन किया।      
  इन आठ दिवसिये कार्यक्रम के आयोजन श्री गोपाल सिंह परिहार ने किया तथा गौसेवक रियाजुद्दीन ने कार्यक्रम के आयोजन में काफी सराहनीय एवं सक्रिय भूमिका निभाई। तथा  भारतीय भाषा आंदोलन के अध्यक्ष पुष्पेंदर चौहान , आर्थिक न्याय संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रोशन लाल अग्रवाल , संन्त प्रभु दत्त ब्रह्मचारी महाराज विचार मंच, रमा शंकर ओझा तथा रणवीर मलिक हरियाणा ने आंदोलन प्रदर्शन को नैतिक समर्थन दिया।    








  S.Z.Mallick(Journalist)
09891954102
Email- ainaindia04@gmail.com

1 comment:

  1. सनातनी विचार !

    सूर्य और क्षत्रिय वीरो को कभी आजमाना नहीं चाहिए !

    अधिक देर तक प्रचंड सूर्य की किरणों का सेवन कैंसर जैसे घातक रोग का कारण हो सकता है पर प्रेम से सुबह की हलकी सेकन अनेक बीमारियों से निजात दिला देता है । उसी प्रकार क्षत्रिय कुमार प्रेम और अपने पन में जीता हुआ लंका का राज भी विभीषण जैसे विनम्र को समर्पित कर देते है और आंख दिखाने गौ वंश का अहित करने पर अपने कंस जैसे मामा का ही वध कर देते हैं ।

    "नयाल सनातनी"

    ReplyDelete

please don't forget to yo your comment on my write-up