यह एक अत्यंत आश्चर्य जनक बात है कि मनुष्य ने सब लोगों में सामंजस्य की स्थापना करने के लिए सामाजिक व्यवस्था का निर्माण तो किया लेकिन लोगों के बीच होने वाले टकराव के मूल कारण को न्याय के आधार पर हल करने का प्रयास नहीं किया अथवा उसे इसमें सफलता नहीं मिली और इसीलिए आज तक शांति की स्थापना का लक्ष्य मनुष्य को नहीं मिल पाया है।
सभी लोगों के बीच होने वाली टकराव का मुख्य कारण मूल रूप से संपत्ति अधिकार है। न्याय के आधार पर एक व्यक्ति को केवल औसत सीमा तक ही सम्पत्ति का मालिक माना जाना चाहिये और इससे अधिक संपत्ति के लिए व्यक्ति को समाज का कर्जदार माना जाना चाहिए इसलिए औसत सीमा से अधिक संपत्ति पर ब्याज की दर से संपत्ति कर लगाया जाना और अन्य सभी प्रकार के करों को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाना चाहिए।
संपत्ति कर से होने वाली आय में से ही सरकार के बजट का खर्च काटा जाना चाहिए और शेष बचे धन को समाज का सामूहिक लाभ मानते हुए देश के सारे नागरिकों में लाभांश के रुप में बराबर बराबर बांट दिया जाना चाहिए।
इससे सब लोग बहुत ही सुख संपन्नता स्वतंत्रता स्वावलंबन संतोष शान्ति और सुरक्षा के साथ अपना जीवन बिता सकेंगे और किसी को भी किसी दूसरे व्यक्ति से कोई शत्रुता टकराव प्रतिद्वंदिता या विवाद नहीं करना होगा।
अब अमीरी रेखा बननी चाहिए
गरीबी समाज की सबसे महत्वपूर्ण और सबसे जटिल समस्या हे जो लोग न्याय में विश्वास करते हैं और सबको सुख देने वाली व्यवस्था का निर्माण करना चाहते हैं , उन सब की प्राथमिकता समाज से गरीबी को खत्म करना होना चाहिए।
समाज से गरीबी को पूरी तरह खत्म करने का सबसे सरल रास्ता अमीरी रेखा का निर्माण करना है।
अमीरी रेखा बनने पर न केवल देश के सारे लोगोँ को सभी प्रकार के करो से मुक्ति मिल जाएगी बल्कि देश के हर नागरिक को देश की अर्थव्यवस्था से मिलने वाले लाभ मेँ भी उस का हिस्सा मिल सकेगी।
जिससे हर व्यक्ति भूख ओर अभाव से मुक्ति पा सकेगा।
इसलिए देश के सभी नागरिकोँ को अपनी अलग अलग माँगों के साथ साथ सबसे पहले देश मेँ अमीरी रेखा के निर्माण की आवाज को बुलंद करना चाहिए।
जिस दिन देश के सभी मतदाता किसी दल या पार्टी को वोट देने की बजाय अमीरी रेखा के निर्माण हेतु अपना वोट देने के के लिए सहमत हो जायेंगे उसी दिन अमीरी रेखा बनेगी और देश के सारे लोगोँ को गरीबी अभाव बेरोजगारी भूख ओर अपमान से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।
इसलिए देश के सभी नागरिकोँ को बिना किसी भेदभाव के संपन्नता और सम्मान का जीवन प्रदान करने के लिए चारोँ ओर से अमीरी रेखा के निर्माण की आवाज बुलंद करनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment
please don't forget to yo your comment on my write-up